मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के आनंदी छपरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला काटकर दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी मो. सुलेमान ने थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि मकान में छोटा बेटा और बहू रहती है। गुरुवार को बहू मायके चली गई थी। रात में चोरों ने ताला काटकर दो लाख की संपत्ति चुरा ली। शुक्रवार की सुबह मकान पर गया तो ताला कटा हुआ था और सामान गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...