नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने एनसीआर में रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को सोमवार को दबोच लिया। आरोपियों ने करीब 20 दिन पूर्व सेक्टर-92 स्थित एक घर में चोरी की थी। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल औजार, अवैध हथियार और नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि बिहार के जिला बेगूसराय निवासी रामजी ने 25 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह वर्तमान में सेक्टर-92 के गेटिड कॉलोनी स्थित घर में बतौर घरेलू सहायक काम करते हैं। 20 जुलाई की सुबह करीब दस बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चोरी कर ली। वह घर से पांच चांदी के सिक्के और कीमती सामान चोरी करके ले गया। आरोपी की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित के मुताबिक घर में पिछले वर्ष भी दो बार चोरी की घटना हुई थी। वारदात का प...