पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड के तिलभीटा से रामचंद्रपुर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे मौजूद पत्थर खदान अब मौत का खदान बन गया है। सड़क में चलने के दौरान अगर किसी वाहन चालक का नजर हटी तो समझो दुर्घटना घटी की स्थिति बनी हुई है। पत्थर खदान के कारण पास में मौजूद क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों का संख्या दिन ब दिन घटती जा रही है। स्थानीय ग्रामीण रफीक आहमद, इमदादुल हक, सैफुल शेख, कलाम शेख ने बताया कि यह पत्थर खदान दिन ब दिन भयावाह बनते जा रहा है। खदान करने वाले करोड़ों रुपए कमा कर चल गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को झेलना पड़ रहा है। इसी सड़क से होकर कुलापहाड़ी, कुमारपुर, संग्रामपुर, सेलिमपुर, रानीपुर के अलावे विभिन्न गांव के लोग आवागम करते है। स्थानीय लोगों प्रशासन से खदान को बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नियम के अनु...