बिहारशरीफ, मई 15 -- बंद को सफल बनाने के लिए तय हुई रणनीति शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल की सफलता के लिए शहर के सीपीआई कार्यालय माले नेता कमलेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और उसके बाद हुए सैन्य कारवाई में शहीद हुए सैनिकों व आम नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 20 मई को मजदूरों की आम हड़ताल के समर्थन में वाम दलों के लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। मौके पर सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, सीपीएम के जिला सचिव वीरबल शर्मा, सीपीआई के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, ललित शर्मा, राजेन्द्र महतो, विश्वनाथ प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...