मेरठ, दिसम्बर 17 -- हाईकोर्ट बेंच को लेकर घोषित बंद के मद्देनजर फोर्स सुबह से ही सड़कों पर तैनात है। पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। महत्वपूर्ण स्थान पर सीओ और मजिस्ट्रेट खुद निगरानी में लगे हैं। हाईकोर्ट बेंच को लेकर वेस्ट यूपी में बंद के चलते बुधवार सुबह से ही फोर्स को शहर में जगह जगह तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहे, बाजारों और कचहरी के आसपास पुलिस फोर्स और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। सभी सुबह 7:00 बजे से ही मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम और एसपी देहात लगातार भ्रमणशील हैं। कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...