कटिहार, जून 10 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अन्तर्गत बड़ी भैसदीरा चौक पर रविवार को मध्य रात्रि चोरों ने किराना दुकान का शटर और ग्रिल तोड़कर नगद सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गया है। बड़ी भैसदीरा निवासी बुल्लू दास ने बताया कि रविवार को रात्री नौ बजे दुकान को बंद कर घर चले गए थे। उन्होने बताया कि रविवार को मध्य रात्रि चोरों ने घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले को लेकर बुल्लू दास ने बरारी थाना में आवेदन दिया है। सीसी कैमरा फुटेज के अनुसार तीन की संख्या में चोर दुकान का ग्रिल तोड़कर नगदी बीस हजार और लगभग एक लाख रुपये मूल्य का किराना का सामान चोरों ने चोरी कर फरार हो गया है। पूर्व में भी बड़ी भैसदीरा चौक पर मोबाइल के दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...