बेगुसराय, जुलाई 9 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के सत्यापन के लिए चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के बिहार बंद का छौड़ाही में मिलाजुला असर रहा। भाकपा के अंचल मंत्री विद्यानंद राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव तथा वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष हीरा सहनी के नेतृत्व में राजोपुर कॉलेज के पास सड़क जाम कर दिया। नेता व कार्यकर्ताओं ने एकसुर में नागरिकता खत्म करने की साजिश करने, श्रम कोड के विरूद्ध जमकर हल्ला बोल किया। मौके पर डॉ मोहसीन खां, फिरोज आलम, राजेश रजक, दीपक कुमार, बबलू यादव, बिपिन कुमार, नियामत हुसैन, सुनील पोद्दार, सूरज सहनी, उत्तम सहनी, नरेश सहनी, अशोक ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...