आजमगढ़, अक्टूबर 30 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने आजमगढ़ में और मऊ में सड़क हादसों में मौतों की संख्या बढ़ने पर असंतोष जताया। बलिया में मौतों की संख्या में कमी आई। मंडलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही हाईवे पर अवैध कट पूरी तरह से बंद कराने के निर्देश दिए। परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किए गए चालानों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीटबेल्ट न लगाने वालों का अधिक से अधिक चालान किया जाए। उन्होंने स्कूल वाहनों के विशेष चेकिंग के निर्देश दिए और वाहन मानक के अनुरूप न पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए ...