प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- लवाना, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थानाक्षेत्र के मद्दूपुर निवासी विनोद पटेल शुक्रवार दोपहर अपने कमरे में आराम कर रहा था। परिजन किसी काम से उसे बुलाने गए तो दरवाजा भीतर से बंद था। जोर-जोर से आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका में आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। भीतर विनोद बेहोश मिला। डॉक्टर के पास ले गए तो वहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। नवाबगंज एओ संतोष सिंह व लवाना चौकी प्रभारी अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। परिजन पेट दर्द की बात कह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...