गुड़गांव, मार्च 9 -- गुरुग्राम। गांव भांगरौला के एक मकान के बंद कमरे में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बदबू आने पर महिला की हत्या का पता चला, जबकि महिला का पति दीपक और उसका ममेरा भाई अंकित दोनों फरार हैं। पुलिस को महिला की हत्या का शक उसके पति और उसके भाई पर है। पुलिस ने खेड़की दौला थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। ढ़ाणा निवासी परमजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव भांगरौला में एक प्लॉट में किराए के लिए कमरे बनाए हुए हैं। लगभग आठ महीने किराए पर रहने के लिए बिहार के समस्तीपुर निवासी दीपक आया था। उसके साथ बिहार के ही गया निवासी उसकी 25 वर्षीय पत्नी रेनू भी थी। दीपक किसी निजी कंपनी में श्रमिक के तौर पर काम करता था। उन्होंने बताया कि दो मार्च को कमरे पर दीपक के मामा का लड़का अंकित भी आया ह...