प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- अखिल भारतीय नौजवान सभा ने बुधवार को जिला कौंसिल कार्यालय जॉनसेनगंज में बैठक की। नैनी में बंद औद्योगिक इकाइयों को अनुदान देकर पुन: चालू किए जाने की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र राही ने की। इस दौरान वक्ता नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि यदि नैनी क्षेत्र की बंद इकाइयों को चालू करा दिया जाए तो बहुत सारे नौजवानों को रोजगार उपलब्ध होगा। आज सबसे से बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। नौजवान सभा सदस्यता अभियान चला कर बंद औद्योगिक इकाइयों को चालू कराने के लिए ज्ञापन सौंपेगे। बैठक के दौरान नीरज श्रीवास्तव को जिला संयोजक चुना गया। बैठक में नसीम अंसारी, आनन्द मालवीय महाजन, शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, सुरेंद्र राही, मुस्तकीय अहमद, जितेंद्र कुमार, जफर, फिरोज, मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...