धनबाद, नवम्बर 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना ओपी क्षेत्र के मधुबन कुजामा बस्ती में बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 60 हजार की संपत्ति उड़ा ली। मंगलवार की सुबह गृहस्वामी जब घर पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की शिकायत लोदना पुलिस से की है। इस संबंध में पीड़ित राधा देवी ने कहा कि वह अपने बेटी को लाने के लिए अयोध्या गई थी। मंगलवार की सुबह लौटी, तो देखा कि अंदर का ताला टूटा हुआ है। बाहर का ताला जैसा का तैसा था। चोर दीवार फांद कर आंगन में घुसे और सोने का कान का, नाक का, दो जोड़ी चांदी की पायल आदि ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...