पाकुड़, फरवरी 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ रितेश श्रीवास्तव ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में आधार सेवा केन्द्रों की संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जो आधार केंद्र प्रखंड स्तर पर संचालित है और अभी के समय में वह बंद है तो उसे जल्द से जल्द चालू करायें।उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में आधार कैम्प एवं पोस्ट आफिस को आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया। फर्जी आधार कार्ड न बने इसका विशेष ख्याल रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...