फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- जसराना। थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नगला शादी रोड स्थित बंद आटा मिल से नकली डीएपी की 150 पैकेट बरामद कर ली। पुलिस चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। डीएपी की यह खेप एटा से लाई गई है। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी ने थाने में पहुंचकर डीएपी का नमूना संकलित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय शुक्रवार की शाम को नगला शादी रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सूचना दी कि बंद आटा मिल में एक चालक केंटर लेकर खड़ा है, जिसमें नकली डीएपी रखी हुई है। यह डीएपी नकली है और किसानों को ऊंचे दामों पर बिक्री की जाएगी। पुलिस ने घेराबंदी की चालक को हिरासत में लेते हुए डीएपी को जब्त कर लिया। केंटर में रखी डीएपी को थाने में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी ने जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान को...