जहानाबाद, अप्रैल 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव में एक डेकोरेशन दुकान में चोरी की घटना हो गई। बुधवार सुबह मे दुकान मालिक ने देखा कि दुकान का गेट खुला हुआ है। सभी सामान इधर-उधर बिखरे हुए हैं और कुछ कीमती सामान गायब हैं। चोरों के द्वारा डीजे के मुख्य उपकरण बैटरी आदि चोरी कर ली गई है। इस संबंध में दुकान के संचालक गौतम कुमार के द्वारा मखदुमपुर थाने में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...