बाराबंकी, जून 20 -- बाराबंकी। बंदूक व रिवाल्वर का दुरुपयोग करने के मामले में डीएम के आदेश के बाद इनके लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। कुर्सी थाना के लोहाराहारा मजरे बहरौली निवासी मो. इदरीश पुत्र मो. सिद्दीक के विरुद्ध विपक्षी पर रास्ते के विवाद में अपनी लाइसेंसी बंदूक से वर्ष 2023 में फायर किया गया था। जिसमें हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी तरह थाना जैदपुर पर अमरजीत पुत्र स्व. राम दुलारे निवासी ग्राम इंधौलिया थाना जैदपुर द्वारा अपने लाइसेन्सी रिवाल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने से संबंधित मुकदमा दर्ज है। अमरजीत पर आठ मुकदमें दर्ज हैं। बंदूक व रिवाल्वर के दुरुपयोग की रिपोर्ट पुलिस ने डीएम को भेजी थी। डीएम के आदेश के पर दोनों लाइसेंस निरस्त कर दिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...