बिजनौर, जून 2 -- मंडावर पुलिस ने अवैध बंदूक के साथ दो को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया। रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर मंडावर पुलिस ने थाना मंडावर क्षेत्र के गांव राजारामपुर की तालाब की पुलिया पर दो लोगो को बारह बोर की असैं बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तगण ने अपने नाम दीप पुत्र अशोक विश्वास और मिथुन पुत्र जोधु निवासीगण ग्राम चंदपुरा बंगाली कॉलोनी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर का होना बताया। इस सम्बंध में थाना मंडावर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आदेश कुमार,हेकां हरेन्द्र आदि शामिल रहे। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने मामले की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...