हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 12 बोर की बंदूक और कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कॉलटैक्स से हल्द्वानी की ओर, बिजली के ट्रांसफार्मर के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध 12 बोर की बंदूक व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान विनोद चंद्र आर्य निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम के रूप में हुई। आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुददमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...