सहरसा, फरवरी 17 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। मंडल कारा सहरसा में बंद विचाराधीन कैदी सोनवर्षाराज निवासी आकाश कुमार की सदर अस्पताल सहरसा में शनिवार को हुई इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव के पहुंचते ही हंगामा हो गया। रविवार को मृतक के आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने देहद मोड़ के समीप शव को एनएच 107 पर रखकर सडक जामकर यातायात बाधित किया ।इस दौरान आक्रोशित परिजन व ग्रामीण पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए परिजनों को मुआवजा देने एवं मारपीट के आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग करने लगा। करीब दो घंटे तक सडक जाम रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों कि लंबी लंबी कतार लग गई ।जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा़। सडक जाम रहने की सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार, सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओं मुकेश ठाकुर, इंस्पेक्टर मो सुज्जाउद्दीन, ...