बाराबंकी, सितम्बर 15 -- बाराबंकी। बालिका से दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की रविवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद कारागार प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रविवार शाम को बिगड़ी थी हालत: मसौली थाना के पतिहापुर गांव निवासी सुभाष यादव (38) पुत्र राम विलास दुष्कर्म के मामले में बंदी है। रविवार की शाम वह अपने बैरक में पानी लेने के लिए उठा था। अचानक वह गिर पड़ा। इससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद बंदी रक्षकों ने उसे आनन-फानन जिला कारागार अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी...