सहारनपुर, अगस्त 24 -- जिला कारागार में बंद एक बंदी की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसे बंदी रक्षक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से बंदी की मौत हो गई। थाना जनकपुरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। नगर कोतवाली कोतवाली क्षेत्र में पुल खुमरान निवासी साहिल को कोतवाली मंडी पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में 20 अप्रैल को जेल भेजा था। वह बीमार चल रहा था। शनिवार देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे रात में ही जिला अस्पताल में ले जाया गया। यहां उसकी मृत्यु हो गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि बीमारी के चलते बंदी की मृत्यु हुई है। माना जा रहा है कि बंदी को हार्ट अटैक आया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। थाना जनकपुरी पुल...