सहरसा, जनवरी 15 -- सहरसा। बीते 28 दिसंबर को मंडल कारा सहरसा में हुए बंदी सुसाइड मामले की छानबीन जारी है। आत्महत्या मामले में कारा मुख्यालय के सहायक कारा अधीक्षक संजीव कुमार और कारा विभाग के सहायक उप निदेशक डॉ प्रशांत कुमार सहरसा पहुंचकर इस मामले की कई बिन्दुओं पर जांच की गई।जांच टीम द्वारा मृतक बंदी के सबंध में गहराई से छानबीन किया। उसके स्वास्थ्य संबध में जानकारी लिया। जांच टीम ने जांच पड़ताल दौरान कारा में बंद बंदियों का बयान, जेल कर्मियों का बयान, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। मंडल कारा अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि घटना के बाद से लगातार विभिन्न स्तरों पर छानबीन जारी है। लगातार जांच टीम द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल अभी जारी रहेगी। जानकारी हो की बिहरा थाना क्षेत्र के बारा लालगंज निवासी पास्को एक्ट के विचाराधीन बंदी सुनील स...