नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल। तेलांगाना के हैदराबाद में सातवें इंडिया प्रीसून मीट में नैनीताल जेल के दो बंदीरक्षकों ने पदक जीते हैं। पदक जीतने वाले बंदीरक्षकों को कारागर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। नौ सितंबर से 11 सितंबर तक तेलांगाना की राजधानी हैदराबाद में हुए सातवें ऑल इंडिया प्रीसून ड्यूटी मीट में नैनीताल जिला कारागार से भी दो बंदी बंदीरक्षक अभय सिंह ने कराटे में स्वर्ण, मोहित कुमार ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। प्रदीप सिंह माजिला को वॉलीबॉल में प्रतिभाग करने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। जेल अधीक्षक संजीव सिंह ह्यांकी ने बताया कि बंदीरक्षकों को गुरुवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...