भभुआ, दिसम्बर 5 -- उत्पाद विभाग की पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को लिया अपने कब्जे में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, भेज गए मंडल कारा (पेज तीन) रामगढ़/दुर्गावती, एक संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदीपुर पेट्रोल पंप और दुर्गावती के धनेछा के पास शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके ट्रैक्टर व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया के बक्सर टाउन थाना क्षेत्र के सोनपट्टी की तुरहा टोली स्थित वार्ड 22 निवासी शिवमुनि पासवान के पुत्र हरिशंकर पासवान को 338 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह ट्रैक्टर में शराब छुपाकर ला रहा था। उन्होंने बताया कि बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी इंद्रदेव बिंद के पुत्र संदीप कुमार और ओरा गांव निवासी मनई...