मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला द्वारा शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में बुधवार को बंदियों के लिए साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 245 बंदियों व कारा कर्मियों को प्राणायाम, योग के विभिन्न आसन सिखाये गये। मौके पर कारा अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक को धन्यवाद दिया और पुन: इस प्रकार के आयोजन कराते रहने को आमंत्रित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...