सोनभद्र, जून 28 -- सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया। इस दौरान पाकशाला में भोजन तैयार करने के संयंत्र का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान कारागार में बंदियों की बीमारी आदि के संबंध में जेल के बंदियों से जानकारी प्राप्त की गई। जनपद न्यायाधीश ने बंदियों को जेल परिसर में दी जा रही इलाज की सुविधा के संबंध में मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की। न्यायाधीश ने जिला कारागार परिसर में तैयार किये गये ओपेन जिम का फीता काटकर शुभारंभ किये। ओपेन जिम के माध्यम से बंदियों को व्यायाम करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक यादव, जेल...