भभुआ, अक्टूबर 9 -- भभुआ। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मंडल कारा में बंदियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया, जिसमें लीगल एड डिफेंस काउंसलि के चीफ रामेश्वर पाठक, डिप्टी चीफ जितेन्द्र उपाध्याय, सहायक अमित द्विवेदी, कारा प्रभारी उपाधीक्षक पुष्पराज एवं लोक अदालत के मो. मेराज उपस्थित थे। विचाराधीन कैदी जो पहली बार अपराध की श्रेणी में आए हैं और अपनी सजा का एक तिहाई पूरा कर चुके हैं तथा न्यायालय द्वारा जमानत दी गई है, पर जमानतदार पेश करने में असमर्थ हैं पर चर्चा की गई। अच्छे आचरण वाले विचाराधीन बंदी की परिवीक्षा पर या भर्त्सना पर रिहा किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...