गढ़वा, दिसम्बर 5 -- खरौंधी। प्रखंड के राजी बस्ती में एक बंदर के आ धमकने से लोगों में दहशत हैं। बंदर लोगों के खेतों में लगे साग-सब्जी तथा छत पर रखे खाने-पीने की सामानों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। मौका देखकर बंदर लोगों के घरों में भी घुस जा रहा है। राजी गांव निवासी बैजनाथ साह ने बताया बंदर बुधवार से गांव में लगे आलू की फसल को बर्बाद कर रहा है। वहीं बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बंदर घर में घुस गया था। घर में घुस कर पत्नी और बच्चों पर हमला करने का प्रयास करने लगा। पत्नी की हल्ला सुनकर जब घर के अंदर गया तो बंदर को देखे । उसे मारने दौड़े तो घर से बाहर भाग गया। बंदर से खेत की फसल, छत पर रखे खाने-पीने की सामान को क्षति पहुंचा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...