बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- गुलावठी। मोहल्ला रामनगर देवलोक कॉलोनी निवासी संजीव कौशिक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर खूंखार बंदरों के उपद्रव से निजात दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विगत दो वर्षों से खूंखार बंदरों के झुंड लगातार मोहल्ले व नगर में उपद्रव मचा रहे हैं। सीएचसी से जानकारी के अनुसार बंदरों के हमलों से घायल लोगों की संख्या 40 से 42 प्रतिदिन है। स्कूल से आते-जाते बच्चे व बुजुर्गों एवं महिलाओं का आवागमन मुश्किल हो गया है, बंदर आए दिन घरों में घुसकर सामान खराब कर रहे हैं, फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस कारण दैनिक जीवन में काफी परेशानी हो रही है। खूंखार बंदरों के कारण घर से बाहर निकाने में डर बना रहता है। बंदरों की पकड़ने की मांग के संबंध में दो वर्षों में कई बार लिखित रूप से नगर पालिका अधिशासी अधिकारी...