टिहरी, अगस्त 18 -- प्रतापनगर ब्लॉक की ओण पट्टी के कुराण गांव में उत्पाती बंदर ने एक 12 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश थलवाल ने बताया कि रविवार को कुराण गांव में एक घर के कमरे में बंदर जा घुसा। जैसे ही 12 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र कबूल सिंह बंदर को बाहर भगाने के लिए गया तभी बंदर ने उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बंदर ने उसे हाथ और पांव को बुरी तरह काट दिया। बताया कि बंदर बालक को बरामदे पर घसीट रहा था। तभी बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और बंदर को भगाया। ग्रामीणों ने घायल दिव्यांशु को अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसे इंजेक्शन और अन्य दवाइयां दी गई। थलवाल ने बताया कि पूरे क्षेत्र में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। वे लोगों पर हमला कर रहे हैं। लोग अपने बच्चों को स्कूल ...