समस्तीपुर, जुलाई 23 -- पूसा। पूसा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, दक्षिणी हरपुर पूसा में मंगलवार को एक बार फिर बंदर ने एक छात्र पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे स्कूल में प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा ले जाया गया। जहां विधिवत उसका इलाज किया गया। छात्र कक्षा-7 का ओम कुमार बताया गया है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार छात्र किसी कार्य से कक्षा से बाहर निकला था। इस दौरान बंदर ने अचानक हमला कर दिया। लोग जब तक उसे बचाते, तब तक बंदर ने उसे लहू-लुहान कर दिया। इस दौरान छात्र दर्द व डर से कराहता रहा। हमला देख मौजूद लोग दौरे तो बंदर उसे छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों की मानें तो अब तक इस स्कूल व आसपास के क्षेत्रो में बंदर ने करीब 4 से 5 दर्जन लोगों पर हमला किया है। जिसके कारण स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे व शिक्षक दहशत ...