लखनऊ, फरवरी 28 -- तेलीबाग के गांधीनगर कॉलोनी में गुरुवार शाम अपने मासूम बेटे संग दवाई लेने जा रहीं शकुंतला पर बंदर ने हमला बोल दिया। झपट्टा मार कर डेढ़ वर्ष के मासूम बेटे दीपक प्रजापति को काटकर लहुलुहान कर दिया। उसके मुंह पर घाव हो गया। महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने बच्चे को बंदर से छुड़ाया और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...