पीलीभीत, जून 25 -- गांव अमरा करोड़ में बंदर ने एक मकान के सामने काली पॉलाथीन फेंक दी। जिसको लेकर हुए विवाद में ग्रामीण को लाठी डंडों व चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिसे सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव अमरा करोड़ निवासी गेंदन लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि बीते 17 जून को सुबह 8 बजे पड़ोसी महेंद्र के घर बंदर ने एक काली पॉलाथीन डाल दी थी। इसी बात से खिन्न होकर तीन लोगों ने लाठी डंडों व चाकू से उस पर हमला कर दिया। बचाने आई उसकी पत्नी नन्ही देवी को भी घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही महेंद्र, अंकित व वेदवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...