गिरडीह, दिसम्बर 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार के धोबिया मोड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में रविवार शाम एक शराबी बंदर ने एक छात्रा सहित 4 छात्र को नोच कर घायल कर दिया। बंदर की इस हरकत से विद्यालय परिसर में हो हल्ला - शुरू हो गया। विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य कर्मियों ने आनन - फानन में सभी बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं बच्चों को टीकाकरण के लिए सोमवार की सुबह बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर विद्यालय परिसर में अचानक एक बंदर पहुंच गया। बंदर सीधा विद्यालय के मैस में पहुंच गया जिससे विद्यालय के छात्र हड़बड़ा गए। इसी क्रम में बंदर ने लगभग चार विद्यार्थियों को नोच लिया। कहते हैं कि शनिवार शाम में गांधीनगर के जंगल में कुछ युवकों ने उक्त बंदर को शराब पिला दिया था। अनुमा...