बलरामपुर, जून 21 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम औरहिया निवासी धनीराम वर्मा ने बताया कि उनके गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक बंदर ने चार लोगों पर आक्रामक हो गया। उसने 15 वर्षीय मोहित, 12 वर्षीय मंगल, 30 वर्षीय सुरेंद्र व 19 वर्षीय राहुल को नोंचकर घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज तराई में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने चारों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल राजीव यादव ने बताया है कि सूचना मिली है, वन विभाग की टीम को भेजकर जल्द ही बंदर को पकड़वाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...