हाथरस, जून 11 -- - प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर हालत में किया गया अलीगढ़ रेफर हाथरस। जंक्शन के गांव गंगौली में बंदर ने जर्जर छज्जे को गिरा दिया। जिससे उसके नीचे बैठे पांच लोग छज्जे के मलबे के नीचे दब कर घायल हो गए। जिनमें से तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दो को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। शहर से देहात तक बंदरों का आतंक है। इनके कारण हादसे भी हो रहे हैं। मंगलवार की सुबह कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगौली में बंदरों का भारी आतंक है। गांव में एक मकान के छज्जे को बंदरों ने इतना तेज हिलाया कि छज्जा टूट गया और उसके नीचे बैठे जफरोज पुत्र मुन्ने खां, सलमान पुत्र इशाक, आयशा पुत्री रिंकू व दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय डॉक्टर को दिखाने के बाद आयशा, जफरोज व स...