कन्नौज, दिसम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर में शनिवार शाम को छत पर गई युवती बंदर देख अचानक भागने लगी तभी वह गिरकर घायल हो गई। उसे सौ शैय्या अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर, पश्चिमी बाईपास निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव की पुत्री संगम यादव 23 वर्षीय छत पर किसी काम से गई थी। अचानक वहां बंदरों का झुंड आ गया। बंदरों को देख वह घबरा गईं और भागने लगीं। भागते समय उसका पैर अचानक फिसल गया और वह दूसरी मंजिल की छत से पड़ोस की छत पर जा गिरीं। इस हादसे में संगम गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सौ शैय्या अस्पताल पंहुचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...