फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर रविवार शाम बंदर को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलट गया। इसमें चालक को काफी चोट आई। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घायल की पहचान गांव कुरैशीपुर निवासी आसिफ के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसके सामने एक बंदर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर उसका बीच सड़क पलट गया। इसमें उसे काफी चोट आई। मार्ग पर अन्य वाहन चालकों ने उसे बाहर निकालकर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन चालकों ने बताया कि इस मार्ग पर बंदरों के आ जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंद...