श्रावस्ती, जुलाई 20 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी उमानाथ उर्फ बबलू (18) पुत्र मालिक राम रविवार सुबह खेत की जुताई करने जा रहा था। जैसे ही वह ट्रैक्टर स्टार्ट करने लगा तभी एक बंदर ने उस पर हमला बोल दिया। युवक के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे से बंदर को भगाकर युवक को छुड़ाया। बंदर के हमले में युवक घायल हो गया। जिसे परिजनों की ओर से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि कई दिनों से गांव में बंदर का आतंक बना हुआ है। अब तक बंदर कई लोगों को घायल कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...