पिथौरागढ़, जून 3 -- बेरीनाग। नगर में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जवाहर चौक रोड में दुकान पर बैठे बुजुर्ग व्यापारी शंकर सिंह मेहरा (65) पर बंदर ने हमला बोल दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। बाद में परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। बुजुर्ग के पैर में पांच टांके लगाए गए हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने वन विभाग से बंदरों के पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...