पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पूरनपुर। घर में मौजूद एक बच्चे पर बंदरों ने हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के रहने वाले देवेंद्र का 6 वर्ष का पुत्र सिद्धांत घर पर मौजूद था। उसके पास कोई भी नहीं था। इसी दौरान शाम को करीब पांच बजे बंदरों ने बच्चे पर हमला बोल दिया। बंदरों ने बच्चों के हाथों और पैरों में जमकर काटा और उसके बाद वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब परिवार लोग आए तो बच्चों को लहुलुहान अवस्था में देखा। साथ ही पास में ही बंदरो को बैठे हुए देखा। बच्चे को देखकर परिवार के लोग उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।यहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। यहां से उसको रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...