बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता कुत्तों के बाद अब बंदरों ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है। बंदर ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी 18वर्षीय धर्मेद्र रविवार की सुबह अपने साथी 17वर्षीय चंदन, 18वर्षीय कुसिर, 8वर्षीय मोहित, के साथ गांव में घूम रहे थे। तभी सड़क किनारे बैठे बंदर ने चारों लोगों काट लिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...