लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- कस्बा भीखमपुर से लगे गांवो में बंदर लगातार हमलावर होने के साथ लोगों को घायल कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत हैं। मड़रिया में पहुंचे बंदर ने ग्रामीणों व बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग आंवला को सूचना के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पिंजरा लेकर पहुंची वन विभाग की टीम ने फल, आम व चने रखकर बंदर को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है। कस्बा भीखमपुर, मड़रिया, विशोखर, वीरमपुर टंकी समेत कई गांवों में बंदरों से कस्बे के व्यापारी व ग्राहक परेशान है। चौराहे पर सामान लेने आए आंवला गांव निवासी कुलदीप सिंह को बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। व्यापारियों ने कड़ी मशक्कत से बंदर को भगया। मड़रिया गांव में शुक्रवार को भगवानदीन के 15 वर्षीय बेटे अमित व नीरज मौर्य के 11 वर्षीय बेटे...