बागेश्वर, नवम्बर 27 -- बागेश्वर। जिले में कटखने बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राइंका काफलीगैर जा रही एक कक्षा 12 की छात्रा पर बंदर ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गिर गई। उसके सिर तथा नाक में गंभीर चोट आई है। बाद में परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। लोगों ने वन विभाग से कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...