विकासनगर, जून 18 -- चकराता बस स्टैंड के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर घूम रही महिला पर बंदरों ने झपट्टा मारने की कोशिश। डर से महिला भागने लगी और सीढ़ियों में पैर फिसलने से वह चोटिल हो गई। आसपास के राहगीरों ने महिला को सीएचसी पहुंचाया। महिला के कंधे पर गंभीर चोट है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बुधवार शाम करीब चार बजे चकराता के बस स्टैंड के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर त्यूणी तहसील के डांगुठा निवासी अंजना पत्नी अनूप अपने परिवार के साथ सेल्फी प्वाइंट के पास घूम रही थी। महिला के हाथों में खाने-पीने का सामान होने के कारण वहां पर बैठे बंदर महिला पर झपटने की कोशिश करने लगे। महिला बंदरों के डर से अपने बचाव में नीचे सीढ़ियों की तरफ भागने लगी। इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह चोटिल हो गई। आसपास खड़े राहगीरों ने महिला को उठाया और महिला सामुदाय...