लातेहार, सितम्बर 8 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के वसीम अंसारी की पुत्री और कक्षा एक की छात्रा साजदा प्रवीण 6 वर्ष को एक बंदर ने रविवार को काटकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया। इसबारे में साजदा के दादा अबुल अंसारी ने बताया कि वह रविवार को सुबह में ज्योंहि घर से बाहर निकली कि वहां पूर्व से मौजूद एक बंदर ने अचानक दायें पैर में काटकर उसे जख्मी कर दिया। बाद में परिजनों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी। वहीं सूचना मिलते ही वनपाल संतोष सिंह के सक्रिय पहल पर जख्मी छात्रा साजदा को बरवाडीह सीएचसी में ईलाज कराया गया। मालूम हो कि इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ जाने से बेतला के लोग काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...