बगहा, मई 24 -- भितहां, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलवनिया पंचायत के रेहरा निवासी संतोष कुशवाहा चिलवनिया कुटी के पास ट्रैक्टर लेकर खेत जोताई करने गये हुए थे कि सनकी बन्दर ने आकर हमला कर दिया और बांह में काट लिया। जिससे वह जख्मी हो गये। जिनका इलाज उतर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल रविन्द्र नगर में परिजनों द्वारा कराया गया। इधर स्थानीय ग्रामीण विनय सिंह, शेख हसमुद्दीन, सुभाष सिंह, रामजीत कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, जमालुद्दीन अंसारी, घुर कुशवाहा आदि का कहना है कि उक्त बंदर को लेकर आने जाने राहगीर से लेकर खेतों में काम करने वाले मजदूर काफी भयभीत हैं। सनकी बंदर बहुत लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...