कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौली के बहेलिया में दस दिनों से एक बंदर उत्पात मचाए हुए है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उत्पाती बंदर ने अब आधा दर्जन बच्चों को काटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। खड्डा क्षेत्र के भुजौली के बहेलिया में एक बंदर 10 दिनों से उत्पात मचाएं हुए है। बंदर के भय से गांव के लोगों का कहीं आना जाना मुश्किल हो गया है। बंदर गांव के छोटू 10 वर्ष, केतु 16 वर्ष, संतोष 18 वर्ष, रवि 15 वर्ष सहित आधा दर्जन लोगों को काट कर उन्हें लहूलुहान कर चुका है, जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां हुआ। गांव के राहुल तिवारी, परशुराम पाण्डेय, बृजबिहारी तिवारी, राधा किशुन जायसवाल, किशोरी जायसवाल, मनोज पाण्डेय, दिनेश तिवारी सहित आदि ग्रा...