चतरा, अगस्त 11 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि । प्रखंड के तुलबुल व करमा गांव में एक जंगली बंदर के आतंक से इन दिनों लोग काफी परेशान हैं। नटखट बंदर ने अब तक करीब दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया है। सभी घायल व्यक्ति चतरा व इटखोरी में इलाज करवा रहे हैं। बताया जाता है कि बंदर जंगल से भटककर गांव में डेरा जमाए हुए है, और राह चलते ग्रामीणों को दौड़ाकर काट रहा है। काटकर वह पेड़ के उपर चढ़ जाता है। कभी-कभी घरों के सामने खड़े ट्रैक्टर पर भी चढ़कर बैठ जाता है। बंदर के आतंक से सबसे अधिक बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। बंदर के डर से शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। इस बाबत ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी लेकिन वन विभाग के रेंजर, फॉरेस्टर व वनरक्षीयों का ध्यान इस ओर नहीं है। बंदर बंदर के काटने से घायल लोगों में यशोदा देवी, सुषमा देवी,...