शामली, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र में आवारा जानवरों की समस्या एक बार फिर गंभीर रूप ले चुकी है। हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बंदर और एक आवारा कुत्ते ने दो मासूम छात्राओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों मामलों में पीड़िताओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के साथ एंटी-रेबीज के इंजेक्शन लगाए। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और आवारा जानवरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।पहली घटना गांव गंगेरू की है। यहां कक्षा 8वीं की छात्रा हुनर पुत्री अनिल अपने घर के आंगन में बैठी थी। अचानक एक बंदर ने उन पर हमला बोल दिया और काटकर घायल कर दिया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हुनर को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। दूसरी घटना कांधला कस्बे के...